रायपुर

बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में आप का प्रदर्शन
04-Jul-2025 8:45 PM
बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में आप का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में जन समस्याओं को लेकर मोर्चा खोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के नेतृत्व में विजली दर में वृद्धि और स्मार्ट मीटर में खामियों को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया।

कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नजर अंदाज कर रही है। सरकार के इन फैसलों और गैर जिम्मेदाराना रवैये से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में जनता को हो रही  समस्याओं के लिए बिजली कार्यालय का विशाल घेराव कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण,यही वजह है कि देश के 5 ऐसे प्रदेश जो बिजली देश भर के राज्य को बेचते हैं उसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।

प्रदेश महासचिव सूरज उपाध्याय ने कहा कि सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिए। आपने 4 कंपनी बनाई है जिसमें हर कंपनी में अधिकारी और कर्मचारी हैं, अगर 1 कंपनी होती तो अतिरिक्त 3 कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी के वेतन और खर्चो की बचत होती। आप विद्युत कंपनियों के खर्चे कम नहीं कर रहे जिसकी भरपाई  जनता से बिजली दर में बढाकर की जा रही है।

उपाध्यक्ष दुर्गा झा, प्रदेश सह सचिव अनुषा जोसेफ और प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं। विगत कुछ माह पूर्व ही सरकार ने कमर्शियल का रेट बढाया था। जिसे व्यापारियों ने अपने सामान का रेट बढ़ाकार जनता से ही वसूला जा रहा है। विद्युत कंपनिया छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रहे हैं और अपने खास को निजी फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान, लोकसभा सचिव प्रदुमन शर्मा, कोषाध्यक्ष नवनीत नंदे ने कहा कि सरकार को बिजली दर वृद्धि के फैसले को वापस लेना चाहिए और प्रदेश के उपभोक्ताओ को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी कदम उठाये, यही छत्तीसगढ के विकास का सार्थक मूल है।


अन्य पोस्ट