रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 4 जुलाई। भारत सरकार द्वारा 1 से 31 जुलाई तक सफाई अपनाओ- बीमारी भगाओ अभियान का आयोजन किया गया है, जिसके परिपालन में नगर पालिका परिषद कुम्हारी में सफाई अपनाओ- बीमारी भगाओ अभियान 2025 का शुभारंभ पालिका परिसर में हरि झंडी दिखाकर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर सहित समस्त पार्षदगण एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं जन भागीदारी, जिला समन्वयक गौरव केशरवानी, एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वच्छता के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया गया, एवं बीमारी से बचने और आस पास को स्वच्छ बनाए रखने हेतु उपाय बताए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य डेंगू , मलेरिया एवं चिकनगुनिया आदि बीमारियों के रोक थाम हेतु सतत् स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए नागरिकों को जल जनित तथा वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वच्छता को एक सचेत प्रबुद्ध एवं प्रभाव विकल्प के रूप में चयनित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान-2025 का उद्देश्य मिशन के आदर्श सिद्धांत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को आगे बढ़ाना है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी द्विआयामी दृष्टिकोण पर जोर है, जिसमें नागरिकों और शहरी स्थानीय निकायों को मानसून से पहले एवं मानसून के दौरान बेहतर स्वच्छता व्यवस्थाएं अपनाने को प्रेरित करना शामिल है, ताकि जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।