रायपुर

झूठी एफआईआर पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
04-Jul-2025 8:48 PM
झूठी एफआईआर पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। बीते 19 जून को राजधानी में छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में एक झूठी एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। अब इस एफ.आई.आर. के खिलाफ उ. म. डायीसिस ने काउंटर एफ. आई. एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री  गृह विजय शर्मा एवं डी.जी.पी. से भी की गयी है।

छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन की अध्यक्ष व राइट रेव. सुषमा कुमार, छत्तीसगढ़ डायोसिस के उपाध्यक्ष रेव समीर फ्रेंकलीन एवं प्रवक्ता डीकन मनशीश केजू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यशराज सिंग, बीनू बैनेट, अजय जॉन, की नागराजू एवं निलिमा रॉबिन्स आदि ने पुलिस प्रशासन की धोखे में रखकर पुराने दस्तावेजों के आधार पर झूठी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। दरअसल जिस अवधि में पदाधिकारियों की वैधता को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उस अवधि में अजय जॉन कोषाध्यक्ष और , नागराजू स्वयं एजुकेशन बोर्ड में मेंबर थे।

श्री लॅरिन्स छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन में पदाधिकारी हैं इसकी पुष्टि रजिस्ट्रार फर्म एण्ड सोसायटी के पंजीकृत दस्तावेजों से  की जा सकती है।  यशराज सिंग, बीनू बैनेट, अजय जॉन, व्ही. नागराजू, निलिमा रॉबिन्स आदि ने पुलिस को गुमराह कर षडय़ंत्र पूर्वक सुनियोजित तरीके से सी.एस.पी. सिविल लाइन्स के जरिए थाना प्रभारी पच दबाव डालकर देश के संविधान के अनुसार अपराध किया है। इस वजह से हमने काउंटर एफ.आई. आर. कराई है। छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से इस मामले में छबि बिगाडऩे वालों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट