रायपुर

सर्वर में गड़बड़ी से आबकारी आरक्षक भर्ती के हजारों अभ्यार्थी परीक्षा से वंचित, फीस कटने के बाद भी फॉर्म सबमिट नहीं
04-Jul-2025 8:46 PM
सर्वर में गड़बड़ी से आबकारी आरक्षक भर्ती के हजारों अभ्यार्थी परीक्षा से वंचित, फीस कटने के बाद भी फॉर्म सबमिट नहीं

बृजमोहन ने व्यापमं को लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025, के लिए आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी गड़बडी पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल चिंता जताई है। अभ्यार्थियों से प्राप्त आवेदन पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अभ्यार्थियों को हो रही समस्या के लिए व्यापम को पत्र लिखकर अवगत कराया है।  27 जुलाई को होने वाली भर्ती परिक्षा में 200 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए 4 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए व्यापम ने अभ्यार्थियों के लिए अधिकारिक वेबसाई भी जारी किया है। लेकिन प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने जानकारी दी है, कि उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा फीस भी ऑनलाइन व्यापम के खाते में जमा हुई । व्यापम के सर्वर में त्रुटियों के चलते अंतिम सूची में नहीं दिखा रहा। इसके लिए अभ्यार्थियों ने इसकी शिकायत व्यापम ऑफिस रायपुर में करने पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की शिकायत, न तो सुनी जाने पर नाराजगी जताते हुए ,एक सामाजिक संगठन नेे सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र के माध्यम अभ्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया गया है। व्यापम के सर्वर की गड़बड़ी से, आहात और परीक्षा से वंचित होने की आशंका से हजारों बेरोजगार अभ्यर्थियों आक्रोस और निराशा बनी हुई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से श्री सांसद से आग्रह किया है कि आवेदन जमा करने की तारीख को बढ़ाया जाए ताकी वंचित अभ्याथियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल पाए।

साथ ही यह भी रखा जाए कि यदि फीस जमा हुई है और सर्वर की गड़बडी से फॉर्म सबमिट नहीं हुआ है, तो उन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म समिट करने का भी अवसर दें।


अन्य पोस्ट