रायपुर

मूणत ने जनता कॉलोनी, तिलक वार्ड में 65 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन
04-Jul-2025 8:49 PM
मूणत ने जनता कॉलोनी, तिलक वार्ड में 65 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। विधायक  राजेश मूणत ने आज जनता कॉलोनी गुढिय़ारी में दो प्रमुख सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। इन कार्यों की कुल लागत 65 लाख रुपये है।

इस अवसर पर श्री बालाजी कल्याण मंदिर परिसर (गुढिय़ारी) में बनने वाले सामुदायिक भवन की लागत को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की घोषणा मूणत ने की। वहीं एकता नगर, गुढ़ीयारी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास 15 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी उन्होंने ही किया।

विधायक श्री मूणत ने कहा, गुढिय़ारी जैसे ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है। सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी मंच होंगे।खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 20 से 30 बॉक्स क्रिकेट मैदान विकसित किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक श्री मूणत ने यह भी घोषणा की कि वे जल्द ही जन चौपाल कार्यक्रम शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत वे प्रत्येक वार्ड में स्वयं जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे और जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उनका स्थल पर ही समाधान  किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति  सूर्यकांत राठौर  पार्षद, मंदिर समिति के सदस्य, और  स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट