रायपुर

किराए का मकान खाली कराने, लेनदेन की बात पर मारपीट, एफआईआर
04-Jul-2025 8:53 PM
किराए का मकान खाली कराने, लेनदेन की बात पर मारपीट, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। राजधानी रायपुर में किराए का मकान खाली करने, उधार लेनदेन और दूकान के सामने गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मकान मालिक ने महिला के साथ मारपीट और लडक़ों ने हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अलग -अलग मामले में 296,115-2,351-2, 324-2, 332 और 3(5)का अपराध दर्ज किया है।

 विधान सभा पुलिस के मुताबिक सूचिता तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अविनाश केपिटल सड्डू में भारत भूषण के मकान में किराए से रहती है। एक जुलाई की दोपहर में भारत भूषण और उसकी पत्नी अन्य लोगों के साथ घर पर आ गए और मकान खाली करने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। इस पर सूचिता के विरोध करने पर उन्होंने सूचिता तिवारी के साथ अभद्र गाली गलौज कर मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए सूचिता के पति के साथ भी मकान मालिक ने विवाद कर दिया।

उधर सिविल लाइन पुलिस ने मारपीट के मामले में मोहम्मद इम्तियाज खान,निसार खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वक्कार हुसैन ने रिपोर्ट में बताया कि वह लोधीपारा तरूण नगर में रहता है।

कल शाम को वह अपने दोस्त फैजान खान के साथ अमर चौक राजातालाब के पास गया था। उसी समय इम्तियाज खान ऊर्फ राजाबिल्ला एवं  निसार खान ऊर्फ काकू आये और उधारी पैसा वापस करने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसे वक्कार के मना करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर कपड़े उतार कर मारपीट किए।

आजाद चौक के रामकुंड में कल रात बदशाम की दबंगई सामने आई। हासीम हुसौन और उसके साथियों ने दूकान के सामने से गाड़ी हटाने की बात को लेकर भुपेंद्र सिह ठाकुर पर हाथ मुक्का और डण्डे से मारपीट कर दी।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अलग-अलग मामलों में भारत भूषण, इम्तियाज खान ,निसार खान और हासीम हुसैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115-2,351-2, 324-2, 332 और 3(5)का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट