रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई। खाद की किल्लत और सरकार के दावों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज कहा कि पूरे प्रदेश में खाद की कमी है, कहीं पर्याप्त खाद नहीं है सरकार को लगता है खाद पर्याप्त है तो श्वेतपत्र जारी करे।श्वेतपत्र के माध्यम से बताए कितना खाद उपलब्ध कराए। सरकार खाद के नाम पर सिर्फ झूठ बोल रही है।
अजय चंद्राकर ने नक्सलियों को कांग्रेस का दामाद बताए जाने पर बैज ने कहा कि अमित शाह ने तो नक्सलियों को भाई कहा है । चंद्राकर, शाह से पूछें नक्सलियों को भाई क्यों कहा नक्सलवाद से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ। अजय चंद्राकर को इस बात का अहसास होना चाहिए।
शराब घोटाले मामले को लेकर भाजपा के पोस्ट पर पीसीसी चीफ ने कहा कि अब गली-गली शराब बिक रही है।मुख्यमंत्री का खुद का विभाग है। प्रदेश में शराब माफिया चरम पर है। जनता इनको समझ चुकी है और उनकी सरकार बेनकाब हो गई है। शराब और माइंस के पैसों से अपनी जेब भर रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने लिखा सांसदों विधायको को मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति के लिए साय और किरण के पत्रों पर बैज ने कहा- ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार में डेढ़ साल से कुछ भी नहीं हुआ है।
सीसी रोड तक नहीं बनाए गए जनता को गुमराह किया गया।इसी का नतीजा है मुख्यमंत्री और उनके अध्यक्ष को पत्र लिखना पड़ रहा है। बैज ने कहा प्रदेश में उद्योगपति परेशान हैं। सरकार उद्योगपतियों को लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रही है। प्रदेश में उद्योगपति ना ही संतुष्ट है ना ही इन्वेस्ट करने को तैयार है। सरकार उन पर अपना दबाव बना रही है।अब तक बस्तर में कोई भी निवेश देखने को नहीं मिला। उद्योगपति त्रस्त है और उनकी पॉलिसी से परेशान हैं।
पीसीसी की बैठक ले सकते हैं खडग़े
बैज ने बताया कि सात जुलाई को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में खडग़े की सभा होगी। उसके बाद खडग़े और वेणुगोपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ले सकते हैं।