रायपुर

राशन में सबकुछ मिल रहा, लाखों का ईलाज भी हो रहा
26-Apr-2023 6:41 PM
राशन में सबकुछ मिल रहा, लाखों का ईलाज भी हो रहा

निगम खेल मैदान में सीएम की चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर दक्षिण के बूढ़ा तालाब के पास निगम खेल मैदान स्थित भेंट-मुलाकात चौपाल लगाई। इस मौके पर उनके साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, जिला कलेक्टर, और एसएसपी भी मौजूद थे।

बघेल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह देखना है कि हमारी योजनाएं आम जनता तक सही तरीके से पहुंच रही है या नहीं। मुख्यमंत्री द्वारा राशनकार्ड के संबंध में पूछा गया, राशनकार्ड बनाकर सबको चावल दे रहे हैं, सभी का राशनकार्ड बना है। भाठागांव निवासी नीलू साहू ने बताया कि हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं, 35 किलो चावल के साथ शक्कर, नमक, सब मिल रहा है।

मिट्टी तेल महंगा होने की बात कही, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर का दाम केंद्र सरकार तय करती है।

राशनकार्ड पर रुकमणी बारले ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 के अटारी में रहती हूं, मेरा राशनकार्ड नहीं बना है। 6 महीने पहले राशन कार्ड के लिए पार्षद को आवेदन दिया था मुख्यमंत्री ने रुक्मणी का राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना की हितग्राही बनिहारिन यादव ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नि:शुल्क दवाई और इलाज हो रहा है। गाड़ी नियमित आती है और इलाज करते हैं।बीपी, शुगर सबकी दवाई मिलती है।

संगीता चंद्राकर ने आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की किसी भी जनहितकारी योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता को किसी एप्रोच की आवश्यकता नहीं है।

हम आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं से हम 82 लाख लोगों का इलाज कर चुके हैं। भाठागांव निवासी अजय नायडू ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए शासन की ओर से ढाई लाख रुपए की मदद मिली। अजय ने इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित योगेंद्र सिन्हा को ज्वांडिस हुआ था, उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें लिवर ट्रास्पलेंट का कहा, योजना के लाभ से मेरा 20 लाख तक का इलाज पूरा नि:शुल्क हुआ है।

शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना की हितग्राही बनिहारिन यादव ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नि:शुल्क दवाई और इलाज हो रहा है। गाड़ी नियमित आती है और इलाज करते हैं।बीपी, शुगर सबकी दवाई मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने श्री धनवंतरी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत जेनेरिक मेडिसिन मिलता है। जिनमें दवाइयों की खरीदी पर 70 से 80 फीसदी तक छूट मिलती है। इस योजना से लाभान्वित काजल चंद्राकर ने बताया कि पहले 1500 रुपए की दवाई लेते थे, अब इस योजना के कारण अब 900 रूपया में मिल जाता है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

मोहम्मद इमरान ने बताया कि वार्ड क्रमांक. 63 में रहता हूं, मेरे क्लब में 63 सदस्य हैं जिसमें 12 महिलाएं हैं। इमरान ने बताया कि मितान क्लब के माध्यम से अपने वार्ड में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कराते हैं।

महत्वपूर्ण घोषणाएं

1. अंतर्राज्यीय बस अड्डे में 3200 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक एवं राइजिंग व डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाइन का निर्माण ।

2. आगामी सत्र से सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बूढ़ापारा को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल।

3. वार्ड क्र.57 में फव्वारा चौक के पास सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी।

4. महाराजबंद तलाब में पचरी निर्माण।

5. हिंदस्पोर्टिंग में पीपीपी मोड से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स।

6. सरजूबाँधा नयातालाब शमशान घाट में बाउंड्रीवाल व अन्य सुविधाओं के लिए 1 करोड़ ।

7. बैरन बाजार पुरानी टंकी के पास महिला एवं बाल उद्यान।

8. विधानसभा में 4 उपयुक्त स्थलों पर ओपन जिम।

9. आदिवासी पारा से चिंगरी नाला तक नाला निर्माण।

10. सिविल लाईन में विकास कार्यों के लिए 30 लाख।

11. कवर्ड नाली के निर्माण के लिए 2 करोड़।


अन्य पोस्ट