रायपुर

भाजपा और आप ने हमले के लिए सरकार पर लगाए दोष
26-Apr-2023 6:39 PM
भाजपा और आप ने हमले के लिए सरकार पर लगाए दोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। दंतेवाड़ा के अरण्यपुर में 10 जवानों के शहीद हुए हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार की गुप्तचर सूचनाओं पर ऊंगली उठाई है। डॉ. सिंह ने सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ाने की जरूरत भी बताई। पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शासन नक्सल समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस पार्टी के साथ आरओपी नहीं भेजी गई थी। उन्हें कहा सीएम को भेंट मुलाकात दरबार लगाने की फुर्सत नहीं, प्रशासन पंगु बना हुआ है। अब हमले में जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, जिला सचिव विजय कुमार झा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मांग की है, की हरियाणा और पंजाब की भांति दिवंगत के आश्रित परिवार को एक 1 करोड़ रुपए मुआवजा तत्काल दिया जाकर, उनके परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जावे।


अन्य पोस्ट