रायपुर
हमने मंगलवार को ही प्रकाशित किया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। शहर के विभिन्न संस्थान अपने प्रचार - प्रसार के लिए अवैध रूप से सडक़ पर मोबाइल विज्ञापन ट्रालियों को लगाकर यातायात को बाधित करते हैं। कल दैनिक छत्तीसगढ़ ने केनाल रोड पर राजातालाब मोड़ सडक़ पर आधा दर्जन विग्यापन ट्राली खड़े कर दिए गए थे। इससे हजारों लोगो की आवाजाही बाधित और दूसरी तरफ कि दृश्यता न होने से टकराने की आशंका बनी हुई थी। आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने शहर के विभिन्न मार्गो का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर नगर निवेश उडऩ दस्ते को कार्रवाई करने कहा। इससे सम्बंधित शिकायत मौके पर सही पायी गयी.।इस पर आज निगम के उडऩ दस्ते ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर इन मोबाइल ट्रालियों को जब्त किया। इससे शहर के मुख्य मार्गो में यातायात सुगम हो जाने से वाहन चालकों एवं आमजनों को त्वरित राहत मिली।मुख्य मार्गो को कब्जामुक्त बनाने नगर निवेश उडऩ दस्ते का यह अभियान जारी रहेगा।



