रायपुर

कैंसर मरीज की देखभाल करने घर गई नर्स ने की चोरी
26-Apr-2023 5:04 PM
कैंसर मरीज की देखभाल करने घर गई नर्स ने की चोरी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल।  कैंसर पीडि़त अधेड़ की देखभाल करने गई नर्स ने वहीं मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मरीज का देखभाल करने गई नर्स ने कमरे से उड़ाए सोने,चांदी के जेवर,नकदी वाशरूम जाने के बहाने गई कमरे में परिवार के लोगों को शक होने पर नर्स को पकड़ाकर की पूछताछ मामला थाने पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक आमानाका इलाके के बरसाना इंक्लेव में रहने वाली निभा बागडिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि उसके घर में अधेड़ कैंसर का मरीज है जिसका कई दिनों से इलाज चल रहा है। डाक्टरों के कहने पर उसे घर पर ही बेड रेस्ट दिया जा रहा था। जिसके लिए रायपुर  स्थित एक संस्थान से घर में मरीज की दकखभाल करने के लिए नर्स बुलाया गया था। जो मरीज की दवाईयां और उसकी देखरेख कर रही थी। बताया जा रहा है कि नर्स एक दिन पहले ही मरीज की देखभाल करने घर पर आई  इसी बीच उसने घर में निभा बागडिया को बाथरूम जाने के बहाने उसके कमरे चली गई। और अंदर से कमरे का दरवाजा बंद  कर लिया। काफी देर हो जाने के पर घर के लोगों ने दरवाजा खटखटाने लगे।

कुछ देर बाद बाहर आने पर नर्स से पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया। जिसपर नर्स स्वेता गवाहने की तलाशी लेने की बात कहने पर मना करने लगी। जबरन बैग खोलने पर उसके बैग से सोने, चांदी के सिक्का ,घड़ी बरामद किया गया। स्वेता गवाहले  को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मामले की पड़ताल कर स्वेता के खिलाफ धारा 380 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट