रायपुर

कवासी ने ‘मन की बात’ को कहा-फालतू बात
26-Apr-2023 5:03 PM
कवासी ने ‘मन की बात’  को कहा-फालतू बात

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कर्नाटक चुनाव में धारवाड़ जिले का ऑब्जर्वर बनाया है। इसके बाद आज मंत्री लखमा कर्नाटक के लिए रवाना हुए।

बीजेपी के मन की बात को लेकर कार्यक्रम किए जाने पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 15 लाख रुपए काला धन मिले तो सुनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगा तो सुनेंगे। महंगाई कम करें, पेट्रोल डीजल के दाम कम करें तो सुनेंगे। मन की बात को झूठ बोलने से कोई नहीं सुनेगा। फालतू बात को क्यों सुने, हमें कोई और काम नहीं? गुड्डू मुस्लिम को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा, बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी, ये झूठ बोलने वाली नंबर 1 पार्टी है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलता है। किसी को यहां पनाह नहीं देंगे। अगर बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह हमें फोन कर बताएं तो उसको तुरंत पकड़ लेंगे।

उन्होंने कहा कि, 13 दिनों तक धारवाड़ जिले में कांग्रेस की नीति को जनता के बीच पहुंचाने का काम होगा। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बस्तर फोकस को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, प्रियंका गांधी की रैली से बीजेपी के नेता बौखलाएं हुए है। केंद्र में बीजेपी के कार्यकाल को 9 साल हो गए, बस्तर को 9 रुपए भी नहीं मिला। अबूझमाड़ में बीजेपी के नेता पहले हेलीकॉप्टर में जाते थे। लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में बस्तर में विकास हुआ है। वनोपजों की खरीदी, देवगुड़ी का संरक्षण, यहां की संस्कृति को बचाने का काम किया है। बीजेपी के नेता पगला गए हैं।


अन्य पोस्ट