रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। बुधवार सुबह ईडी की टीम एक बार फिर आपरेशन लिकर में निकली। ईडी की यह टीम झारखंड में हुए शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में दो सप्ताह पूर्व रायपुर बिलासपुर के दिग्गज शराब कारोबारियों को घेरे में लिया था। इसी क्रम में आज सुबह खम्हारडीह स्थित अशोका डायमंड कॉलोनी में एक बार संचालक के निवास पर छापा मारा। यह अशोका रतन परिसर के पीछे स्थित है। जो काफी महंगी सोसायटी है। इसी परिसर के एक फ्लैट में ईडी की टीम पहुंची है। करीब दर्जनभर अफसरों की टीम शराब कारोबार में हुए गोलमाल और उनमें बार संचालक की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है। यहां के रहवासी इस कारोबारी को ड्रायक्लिनिंग से जुड़ा जानते थे। आज सुबह जब ईडी टीम पहुंची, तब इसका खुलासा हुआ कि वह बार संचालक है, और शराब का कारोबार करता है। हालांकि इस परिसर में एक और बार संचालक रहते हैं।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम वीआईपी रोड स्थित एक होटल में भी जांच के लिए पहुंचने की खबर है। यह सारी कार्रवाई इस माह के शुरू में पड़े छापों में मिली जानकारी के अनुसार की जा रही है। पिछले छापों में ईडी ने बिलासपुर के अमोलक सिंह भाटिया, रायपुर के पप्पू भाटिया, और केडिया डिस्टलरी के प्रबंधकों के ठिकानों में जांच की थी।


