रायपुर

नशे में धुत कार चालक ने एक युवक की जान ली, एक को किया घायल
24-Apr-2023 4:37 PM
नशे में धुत कार चालक ने एक युवक  की जान ली, एक को किया घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल। 
राजधानी  में सोमवार सुबह सुबह एक एक तेज रफ़्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं कार चालक ने एक ऑटो को भी अपनी चपेट में लिया । इससे ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हादसा टिकरापारा के भाटागांव फिल्टर प्लांट के पास हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार कार सीजी 04 एनजे 6663 ने बस से उतर रहे एक युवक को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। युवक को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वहीं मौजूद एक ऑटो को भी ठोकर मार दी। इससे ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टिकरापारा पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने कार चालाक के नशे में होने की आशंका जताई है। दोपहर बाद पुलिस ने कार चालक की शिनाख्त कर ली है। सदर बाजार स्थित शुभ डायमंड नाम से ज्वेलरी दूकान के मालिक बैद परिवार का युवक सिद्धार्थ बैद यह कार चला रहा था।  आरटीओ के अनुसार यह कार मनीटॉक्स वैंच्र्स प्राइवेट लिमिटेड के शिवराज बैद की है। सिद्धार्थ ने पिछले दिनों गायक अरजीत सिंह नाइट का आयोजन किया था। 


अन्य पोस्ट