रायपुर

शक की वजह से पत्नी को मारा चाकू, पति गिरफ्तार
24-Apr-2023 4:01 PM
शक की वजह से पत्नी को  मारा चाकू, पति गिरफ्तार

रायपुर, 24 अप्रैल।  राजधानी  में चरित्र के शक की वजह से शौहर ने बेगम पर चाकू से वार कर दिया। बता दें, ईद के मौके पर पत्नि हिना खान अपनी बहनों के साथ फिल्म देखने गई थी। इस बात से गुस्सा होकर पति मुबीन खान ने हीना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद महिला की जांघ  पर दो वार और पेट पर  एक वार से गंभीर चोटे आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।  पुलिस ने पति मुबीन खान को गिरफ्तार कर लिया है। गोलबाजार थानेदार के मुताबिक हिना अपने मायके आई थी। और कल परिजनों के साथ फिल्म देखने राज टाकीज गई थी। । लौटी तो मोबीन ने शक जताते हुए मार पीट शुरू किया और एकाएक चाकू से वार किया ।हीना ने पुलिस को बताया कि मोबीन बच्चे के नाम पर अक्सर मार पीट करता है। पुलिस ने धारा 307 कि मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट