रायपुर

नवा रायपुर में दो कार, बाइक टकराए, एक गंभीर, मदद के लिए राहगीर सामने आए
24-Apr-2023 4:00 PM
नवा रायपुर में दो कार, बाइक टकराए, एक  गंभीर, मदद के लिए राहगीर सामने आए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल। 
नवा रायपुर में सडक़ हादसा हुआ है। इसमें  3 गाडिय़ों की टक्कर में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा राखी थाना क्षेत्र में हुआ है। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

वही हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि राखी थाना क्षेत्र में 3 गाडिय़ों की टक्कर हुई है। घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल भेजा गया है । थाना प्रभारी ने कहा कि राखी क्षेत्र में किसी तरह के दुर्घटना की कोई सूचना नहीं।

जानकारी के मुताबिक, कार नवा रायपुर से रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। वहीं एक बोलेरो गाड़ी रायपुर की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान नवा रायपुर एयरपोर्ट जाने वाले मोड़ पर इनकी टक्कर हो गई। उसी वक्त बाइक सवार भी पीछे से आ रहा था। वह  सीधे इन गाडिय़ों में बाइक समेत जा घुसा। और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार और बोलेरो के एयरबैग खुल गए। जिसके चलते ड्राइवर- सवारों की जान बच गई । 

बताया जा रहा कि बोलेरोव में भारत सरकार लिखा हुआ था। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी। जिससे बाद घायल को अस्पताल भेजा गया ।  हादसे में बाइक के 2 टुकड़े हो गए हैं। साथ ही कार का टायर अलग हो गया है।
 


अन्य पोस्ट