रायपुर

स्कूल भवन मजबूत है, लेकिन कुछ लोग तोडक़र नया निर्माण चाहते हैं, खर्च होने हैं दो करोड़
24-Apr-2023 3:58 PM
स्कूल भवन मजबूत है, लेकिन कुछ लोग तोडक़र  नया निर्माण चाहते हैं, खर्च होने हैं दो करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल।
डीईओ,नगर निगम की संयुक्त टीम ने स्कूल भवन की मजबूती की रिपोर्ट दी है और एक इंजीनियर इसे  तोडक़र नया भवन बनाने पर अड़े हुए हैं । नये भवन की लागत दो करोड़ रूपए है।

यह मामला शशिबाला कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल गुढिय़ारी का है। यह भवन मूल रूप से शासकीय प्राथमिक शाला अ शुक्रवारी बाजार गुढिय़ारी का है। जहां कुल तीन स्कूल लगते हैं। और मामला शुरू होता है नवंबर-22  से। जब बाल संरक्षण आयोग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण कर जर्जर भवन की मरम्मत की जरूरत बताई। इस पर शिक्षा विभाग ने मरम्मत के लिए 48 रूपए मंजूर किए । निगम की टीम ने मरम्मत कार्य स्वीकृति होने पर स्कूल का निरीक्षण किया और तोडक़र नया भवन बनाने के बजाए प्लास्टरिंग और अन्य जरूरी काम करने कहा। इस टीम में जोन कमिश्नर आरके़ डोंगरे, इंजीनियर देवांगन, शिक्षाधिकारी पटले , एक अन्य इंजीनियर शुक्ला (संभवत: पी डब्लू डी) शामिल रहे। इनमें से  तीन ने  भवन तोडऩे की जरूरत नहीं बताई। इनके अलावा उपसंचालक पूर्व डीईओ आशुतोष चावरे ने भी निरीक्षण कर भवन मरम्मत का प्रस्ताव दिया था। जो मंजूरी के बाद  उस पर इन दिनों काम भी चल रहा है ।

तो इन इंजीनियर ने तो एक कदम आगे बढक़र नए भवन का नक्शा ले आए। उनके पास तोडऩे का आदेश नहीं, टेंडर का पता नहीं और नक्शा तैयार कर लिया। इसके मुताबिक नए भवन के भूतल में पांच कमरे, प्रथम,-द्वितीय तल में 10-10 कमरे बनाए जाएंगे ।  अब तक तीन माह से स्कूल भवन के मरम्मत चल रहा है जिस पर 48  में से 24 लाख रूपए खर्च कर दिए गए । मौके पर देखें तो 4 लाख का भी काम नहीं दिखता ।और उसके बाद  नये भवन के लिए दो करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।  

यह राशि हाल के भेंट मुलाकात चौपाल मैं सीएम भूपेश बघेल ने मंजूर किया। जानकारों का कहना है कि मरम्मत राशि का हिसाब न देना पड़े ,इस योजना के तहत संबंधित अधिकारी नए भवन के निर्माण पर जोर दे रहे हैं । इस पुराने भवन में तीन स्कूल संचालित होते हैं। ऐसे में भवन तोडऩे पर इन स्कूलों के बच्चे कहां जाएंगे । स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक भी नहीं चाहते। देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस पर क्या पहल करता है। 
 


अन्य पोस्ट