रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 11 अप्रैल। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़ के जगदलपुर प्रवास के पहले अभनपुर नगर में प्रथम आगमन पर ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया एवं रेस्ट हाउस अभनपुर में सौजन्य मुलाकात किया गया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण साहू, विद्याभूषण सोनवानी, पार्षद बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, मुरारी दास वैष्णव, सुशील शर्मा, कचरू भट्टर, रानू राठी, राधा कृष्ण टंडन, नीलकमल गिलहरे, प्रमोद मिश्रा, वासुदेव साहू, भूपेंद्र बजाज, डोमेंद्र साहू सोनजीत ध्रुव, ओमप्रकाश साहू, सुमित तंबोली, शेषणरायण हरवंश एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता सम्मिलित हुए।


