रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल। लाखों रूपये की चोरी करने वाला नर्सिंग स्टॉफ तामेश्वर साहू गिरफ्तार को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उसने चौबे कॉलोनी निवासी रामावतार अग्रवाल के घर से जेवरात/सिक्के एवं नगद लाखो रूपये की चोरी की थी।पुलिस ने साहू के कब्जे से 3.65 लाख रूपए के जेवरात/सिक्के एवं नगदी जब्त किया है। आजाद चौक पुलिस ने धारा 379, 381 भादवि. का अपराध दर्ज किया है।
राम अवतार अग्रवाल चौबे कालोनी 28 नार्थ एवेनयु निवासी लोहा ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है। प्रार्थी अपने घर में कार्य करने तीन नौकरानी एवं वृद्ध माता-पिता के देख-रेख के लिए दो नर्सिंग स्टॉफ रखा था। 22 मार्च को उनकी माता आलमारी से कुछ सामान निकाल कर चाबी आलमारी में ही भुल गई थी। तीन अप्रैल को माताजी ने आलमारी चेक करने पर पता चला कि आलमारी में रखे सोने के जेवरात/सिक्के एवं नगदी रकम आलमारी से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। अग्रवाल अपने घर में कार्य करने वाले कर्मचारियों पर संदेह व्यक्त किया था। मामला दर्ज कर आजाद चौक पुलिस ने घर का निरीक्षण, सभी काम करने वाले नौकरों से पूछताछ और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखा। इसी दौरान नर्सिंग स्टॉफ तामेश्वर साहू के संबंध में जानकारी मिली। उसने पहले इंकार किया जब कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी स्वीकारी। पूछताछ में उसने बताया कि आलमारी में चाबी लगी थी इसी दौरान उसने मौका पाकर सोने के जेवरात/सिक्के एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। तामेश्वर साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम ससहा पलारी और रायपुर में अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर में रह रहा है।
पुलिस की अपील
अपने घरों में काम करने वाले स्टाफ एवम किराएदारों की जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य जमा करवाए।


