रायपुर

नये डीजीपी कराएंगे विस चुनाव, 30 जून को रिटायर हो रहे जुनेजा
11-Apr-2023 2:21 PM
नये डीजीपी कराएंगे विस चुनाव, 30 जून को रिटायर हो रहे जुनेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल। 
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया डीजीपी  अशोक जुनेजा ढाई माह बाद 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। यानी नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव नए डीजीपी कराएंगे। क्योंकि केंद्र की नीति और देश के अन्य राज्यों के अनुभव को देखते हुए एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम ही है। 1989 बैच के आईपीएस जुनेजा के नवंबर-21 में तत्कालीन डीजी, डीएम. अवस्थी को हटाकर प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी गई थी। 19 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की पुलिसिंग में उतार चढ़ाव होते रहे।

बहरहाल पी एच क्यू में इन दिनों , उनके उत्तराधिकारी और जुनेजा के पुनर्वास के संभावनाओं की चर्चा जोरों पर है। नए डीजीपी के लिए अरूण देव गौतम का नाम सबसे उपर लिया जा रहा। हालांकि गौतम से वरिष्ठ अफसरों मेें  संजय पिल्ले, और रवि सिन्हा हैं। लेकिन ये सभी रिटायरमेंट के करीब हैं। इनके अलावा राजेश मिश्रा, पवन देव भी वरिष्ठ हैं, लेकिन उनके नामों पर विचार होने की संभावना कम बताई गई है। इसलिए इन सबसे जूनियर होने के बावजूद गौतम का नाम सबसे ऊपर है। वहीं सरकार से जुनेजा के संबंधों को देखते हुए रिटायरमेंट बेनिफिट मिलना भी तय माना जा रहा है। ।
 


अन्य पोस्ट