रायपुर

मौर्या ने समाजवादी नेताओं की बैठक ली
08-Apr-2023 8:29 PM
मौर्या ने समाजवादी नेताओं की बैठक ली

रायपुर, 8 अप्रैल। करणी सेना छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओ ने होटल बेबीलोन में स्वामीप्रसाद मौर्या का घेराव और जमकर नारेबाजी भी की। पूर्व में रामचरित मानस के विवादित अंशो की वजह से बखेड़ा खड़ा हुआ मौर्या  का दो दिवसीय  गोपनीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। मौर्य रामचरितमानस पर दिए बयान के लिए विवादित है और जगह-जगह मानस प्रेमी मनुवादी लोग उनका पुतला फूंक रहे हैं। उन्होंने  बसपा के पुराने लीडरों से संपर्क साधा।  समाजवादी पार्टी के छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू और साथियों ने मौर्य से मुलाकात की।

 निसाद धीवर समाज से 6 टिकट की मांग को जायज ठहराया और वादा किया बीजेपी कांग्रेसी दे या ना दे समाजवादी पार्टी देगी।


अन्य पोस्ट