रायपुर

ज्ञापन की राजनीति नहीं चलेगी, सीएम को घेरें, जेल जाएं
08-Apr-2023 8:24 PM
ज्ञापन की राजनीति नहीं चलेगी, सीएम को घेरें, जेल जाएं

नवीन ने बनाया मोर्चों के लिए तीन माह का कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नीतिन नबीन ने संगठन के मोर्चा- प्रकोष्ठ के नेताओं से कहा कि राज्यपाल, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की राजनीति बंद कर एग्रेसिव राजनीति करें। सीएम, मंत्रियों को घेरे, उनकेवदफ्तरों मेें ताला लगाएं, जेल जाएं।

नवीन शुक्रवार को ठाकरे परिसर में इन मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  जेल जाने से न डरें , जेल जाओगे तो ही नेता बनेगा। उन्होंने कहा कि सभी मोर्चे, प्रकोष्ठ युवाओं पर केंद्रित कार्यक्रम करें। सामाजिक सम्मेलन करें और मंच पर नेता नहीं ,समाज प्रमुखों को बिठाएं। अल्पसंख्यक मोर्चे से कहा कि केंद्र की अल्पसंख्यक विकास की योजनाओं को समाज में जाकर बताएं, लाभ लेने में लोगों की मदद करें। ट्रिपल तलाक, पद्म पुरस्कारों को लेकर मनमोहन और मोदी सरकार का अंतर बताएं।बैठक में सभी 7 मोर्चों ने जून तक के लिए अपने कार्यक्रम व और प्रदर्शनों की योजनाएं नवीन को सौंपी।

आगामी 14 अप्रैल तक मोर्चों के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं। युवा मोर्चा सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत चिकित्सा शिविर, करियर काउंसलिंग, बस्तियों में सह भोज और स्वच्छता के कार्यक्रम रखेगा। अजजा  मोर्चा 8 अप्रैल को जनजातीय युवकों को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत सम्मेलनों के माध्यम से जागरूक कर रोजगार संबंधी योजनाओं से अवगत कराएगा और सिकलसेल प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित करेगा। किसान मोर्चा 9 अप्रैल को प्राकृतिक खेती पर जन जागरण अभियान तथा श्रीअन्न योजना के लिए शहरी क्षेत्रों में जन जागरण के लिए पैदल मार्च किया जाएगा। 10 अप्रैल को महिला मोर्चा  अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सह भोज का कार्यक्रम रखा जाएगा। ओबीसी मोर्चा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाएगा। 12 अप्रैल को चिकित्सा व स्वच्छता शिविर तथा 13 अप्रैल को जलाशयों की सफाई व वृक्षारोपण का कार्यक्रम है। 14 अप्रैल को एससी  मोर्चा बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाएगा।


अन्य पोस्ट