रायपुर

दोनों पैर की दिशा बदल चुकी थी, अब सीधा चलने लगा छन्नू
08-Apr-2023 8:22 PM
दोनों पैर की दिशा बदल चुकी थी, अब सीधा चलने लगा छन्नू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। पचपेड़ी नाका, कलर्स मॉल केपास कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर के संचालक व अंचल के प्रसिध्द कॉस्मेटिक व रिकन्स्ट्रटीव सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने राजनांदगांव निवासी छन्नू वर्मा को नया जीवन दिया।

प्रेसवार्ता में डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि छन्नो जोकि प्राईवेट कंपनी में कार्यरत है। उसका 8 जनवरी 2021 को रात्रि शिफ्ट के दौरान फैट्री में चलती हुई चैन में दोनों पैर आ गये थे व दोनों पैरों की दिशा बदल गई थी। उसी रात छन्नू को कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में लाया गया एक बार तो डाक्टरों ने मना कर दिया की पैरों के बचने की उम्मीद नही है योंकि राईट पैर उल्टा हो गया था व लेफ्ट पैर की एंकल जाईंट बोन लॉक हो गया था व कटकर बाहर आ गया था।

फिर भी डॉ. कालड़ा ने कहा की कोशिश करते है और आज उसी का नतीजा है कि आज छन्नू वर्मा के दोनों पैर सही सलामत हो गये है। डॉ. सुनील कालड़ा छन्नू को नया जीवनदान दिया।

डॉ. सुनील कालड़ी ने बताया कि छन्नू के पैरों की हड्डी चकनाचूर हो गई थी व पैर भी 12 सेंटीमीटर छोटे हो गये थे, जिसे हमने 12 सेंटीमीटर बनाया है।


अन्य पोस्ट