रायपुर
रायपुर, दुर्ग, जांजगीर, यूपी, बिहार के पकड़ाएं बुकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अपै्रल। आईपपीएल की शुरूआत होते ही शहर में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार फिर से जमने लगा। क्रिकेट में सट्टा लगाने लोग सटोरियों द्वारा जारी ऑनलाइन नम्बरों पर बुकी को कॉल कर अपना दाव लगाते है। कम दाम में लाखों का मुनाफ कमाने अपने पसंदीदा खिलाड़ी पर किश्मत आजमाईश कर रहे हैं। बुकी भी महीने भर चलने वाले आईपीएल मैच में कम लागत वाले इस धंधे में ऑनलाइन सट्टा संचालन में लग जाते हैं।
इसी कड़ी में आईपीएल सट्टा के ऑनलाइन कारोबार के बढ़ते बाजार पर अंकुश लगाने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को ेमुखबीर से सूचना मिली की थाना तेलीबांधा क्षेत्र में गली नं. 7 स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में सट्टा संचालित कर रहे है।
जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये स्थान को चिंहांकित कर कार्रवाई की। मकान के अंदर कमरे में 8 व्यक्ति उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया । उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आई.पी.एल के बीते मैचों में लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालन करने के साथ ही शनिवार को होने वाले मैच के लिए सट्टा संचालन करने की तैयारी कर रहे थे।
जिस पर सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 मोबाईल , लेपटॉप, 13 अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500 रुपए, वाईफाई लगभग 2.20 लाख रूपए तथा करोड़ों के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब जप्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 एवं 7 के तहत् अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
सूरज नागदेव उम्र 22 साल निवासी सेंट जोसेफ कालोनी अमलीडीह , शेख नईम उल इस्लाम उम्र 27 साल निवासी बोरिया कला हाउसिंग बोर्ड , कृष्णा पोपतानी 21 साल निवासी गायत्री विहार महावीर नगर, राहुल होलानी उम्र 24 साल गली नं. 7 तेलीबांधा, लोकेश मेश्राम निवासी शंकर नगर दुर्ग, विरेन्द्र कुमार सारथी उम्र 26 साल निवासी बरगांव थाना नवागढ़, जांजगीर चाम्पा, अमित भट्ट निवासी चरपोखरी थाना चरपोखरी जिला आरा बिहार, सूरज मिश्रा
उर्फ अमित निवासी गोपाल पुर थाना केराकत जिला जौनपुर यूपी के हैं।


