रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल। खडग़पुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में 05 अप्रैल से रेल रोको आंदोलन चल रहा है । इसके के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडय़िों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जो इस प्रकार है
10 अप्रैल को रद्द गाडियाँ- अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । कुर्ला से रवाना होने वाली 12101कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी!
पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रदद सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 10 अप्रैल, को पूरी से रवाना होने वाली 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
सीएम बघेल ने फिर ली आपत्ति
ट्रेनों के रद्द होने पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक ट्रेन वंदे भारत चलाकर बाकी ट्रेनें बंद कर रही है। छोटे छोटे स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं हैं।गरीबों के लिए ट्रेनें बीते दिनों की बात हो जाएगी।


