रायपुर
पैसे लेकर रिपोर्ट दर्ज करने और डीजल चोरी करवाने की भी शिकायतों का किया खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। आईजी अजय यादव, राजधानी की पुलिसिंग से नाराज हैं। शहर में बढ़ती चाकूबाजी रोकने की बेसिक पुलिसिंग भी नजर नहीं आ रही है। सोमवार शाम उन्होंने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ सभी एएसपी,सीएसपी, डीएसपी और टी आई की बैठक ली। यादव ने इन अफसरों से साफ कहा कि शाम को भीड़ के समय अफसर दफ्तरों में न रहें । बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में पुलिसिंग दिखे।
उन्होंने यहां तक कहा कि कई थानों में पैसे लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायतें मिलीं हैं। टी आई क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर हसौद के एचपी आॉयल डिपो से तेल चोरी पुलिस के संरक्षण में होती है, यह कंपनी के अफसर बता रहे और चोर पुष्टि कर रहे। सुधर जाएं। बैठक में आई जी यादव ने दो टी आई की नाम लेकर, उनके कृत्यों पर नाराजगी जताई।
आई जी ने महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्यवाही और इनके आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी मामलों में विशेष रूचि लेकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने, साईबर संबंधी मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीडि़त को त्वरित राहत देने कहा। नशा से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा नशा/जुआ/सट्टा पर पूर्णत: अंकुश लगाने निर्देशित किया। इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय - समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग तथा सक्रिय आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शाम के समय अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थान पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही समस्त थानों के पेट्रोलिंग एवं डॉयल 112 को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिये गये।


