रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर। सड्डू निवासी सरकारी ठेकेदार सौरभ अग्रवाल के साथ गुरुद्वारा देवपुरी चौक के पास दो युवकों ने मारपीट कर दी। घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है। जब सौरभ अग्रवाल अपनी कार सीजी04 एचआर6667 से लालपुर से सड्डू घर जा रहा था।
कौशल्या माता विहार चौक के पास स्कूटी सीजी-04 आरयू 6185 में सवार दो युवक अचानक उनकी कार रोककर गाली-गलौज करने लगे। कार से उतरते ही युवकों ने ठेकेदार के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट की। उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट के दौरान सौरभ को चोट आई। घटना के दौरान उनके गले की सोने की चैन गिर गई और चश्मा टूट गया। सौरभ ने घटना की जानकारी फोन पर दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
उधर गढि़य़ारी इलाके के लोधीपारा निवासी डिलीवरी बॉय निक्की पर टोपूबाड़ा क्षेत्र में आधी रात को हमला करने का मामला सामने आया है। निक्की के अनुसार, 16 नवंबर की रात वह घर पर था, तभी 17 नवंबर को रात 1 बजे संजय यादव नामक युवक ने फोनकर उसे टोपूबाड़ा बुलाया। जब वहां निक्की पहुँचा तो संजय यादव ने कहा कि ज्यादा होशियार बन रहा है कह कर गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में निक्की को सिर में चोट आई।
उधर तिल्दा नेवरा के ग्राम कोटा के रहने वाले तथा श्री ज्ञान पेट्रोल पंप में चौकीदारी करने वाले एक युवक पर तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर मोबाइल छीनकर भाग गए। केदारनाथ ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वह युवक लकवा बीमारी से पीडि़त है। 17 नवंबर की रात 12.05 बजे वह पंप में ड्यूटी पर मौजूद था।
पेट्रोल पंप के पास रहने वाली सरिता वर्मा ने फोनकर बताया कि कोई उसके घर का दरवाजा खटखटा रहा है और दुकान खोलने को कह रहा है। सूचना पर चौकीदार वहां गया, लेकिन कोई नहीं मिला। सामने बने खंडहरनुमा होटल के पास तीन युवक खड़े थे। पूछताछ करने पर तीनों गाली देने लगे। जिसे मना करने पर तीनों ने उस पर हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया। इसी दौरान उसका मोबाइल फोन भी गिर गया, जिसे आरोपी उठाकर लूटकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


