रायपुर

सरेण्डर करने पहुंच रहा राज शेखावत, मौदहापारा थाना इलाके में कड़ी सुरक्षा
19-Nov-2025 8:49 PM
सरेण्डर करने पहुंच रहा राज शेखावत, मौदहापारा थाना इलाके में कड़ी सुरक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर विरेन्द्र और रोहित तोमर के समर्थन में गृहमंत्री और रायपुर पुलिस को ललकारने वाला करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत आज सरेण्डर करने मौदहपारा थाने पहुंचा। पुलिस ने उसके खिलाफ पिछले सप्ताह ही पुरानी बस्ती थाने में 224, 296 के तहत मामला दर्ज किया था। शेखावत ने तोमर भाईयों पर प्रकरण दर्ज करने वाले एसएसपी और टीआई के घर घूसकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इसी सिलसिले में राज शेखावत सरेण्डर करने पहुंचा। इसे देखते हुए मौदहापारा थाना इलाके में पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई थी। शेखावत ने कल से रायपुर में आमंत्रण यात्रा शुरू करने की भी चेतावनी दे रखी है। शेखावत ने डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा को भी ललकारा था। 


अन्य पोस्ट