रायपुर

प्रताडऩा की शिकार महिला ने जहर पिया, जमीन कारोबारी, डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट
19-Nov-2025 8:49 PM
प्रताडऩा की शिकार महिला ने जहर पिया, जमीन कारोबारी, डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवम्बर। शहर में अलग-अलग इलाके में विवाद, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामले सामने आए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक खुशबू घोघरे, निवासी सतनामी पारा  ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 नवंबर की रात 10 बजे वह अपनी बुआ संगीता रकसेल के शंकर नगर स्थित घर में थी। उसी दौरान उसके फुफा महादेव रकसेल और उनकी मां कला रकसेल ने संगीता रकसेल पर गलत काम करने के आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया।

खुशबू ने बताया कि जब उसने गाली गलौज करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी और बाल पकडक़र खींचा तथा थप्पड़ मारे, जिससे उसके दोनों गाल व सिर में दर्द हो रहा है।

विवाद के कारण मानसिक रूप से आहत होकर संगीता रकसेल ने कुछ दवाई पी ली। जिससे वह बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जतिन पांडे ने  खमतराई पुलिस को बताया कि निवासी हर्षित विहार उरकुरा, ने रिपोर्ट दी कि 18 नवंबर की सुबह 10.30 बजे जमीन की खरीदी-बिक्री और एग्रीमेंट के रुपयों की बात को लेकर सुनील सहानी और उसके साथी उसके घर पहुंचे। बातचीत के दौरान सुनील सहानी एवं उसके साथियों ने जतिन पांडे और उसके पिता नेहरू लाल पांडे को मां-बहन की गालियां दीं।

गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इसी दौरान सुनील सहानी ने अपने पास रखे डंडे से भी हमला किया, जिससे रिपोर्टकर्ता की पीठ, सिर और बाएं पैर में चोट आई, जबकि उसके पिता के दोनों हाथ और दोनों पैरों में भी चोटें लगीं।

उधर रामेश्वर साहू, निवासी शाश्वत नगर बोरियाखुर्द, जो जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं, ने बताया कि 17-18 नवंबर की  रात पार्सल छोडक़र लौटते समय उसके गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद उसने जियो पेट्रोल पंप, सरोना से पेट्रोल भराया और कुछ दूरी आगे बढ़े तो रास्ते में दो अज्ञात युवक खड़े मिले।

दोनों युवकों ने उसे देखकर गालीयां देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर लडक़ों ने जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इसी दौरान एक आरोपी ने पास में पड़े पत्थर से उनके सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा।

मारपीट के दौरान उसका मोबाइल और हेडफोन भी कहीं गिरकर खो गया। रामेश्वर ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर तलाश कर दी है।


अन्य पोस्ट