रायपुर

200 नहीं पूरे 400 यूनिट हाफ करें -बैज
19-Nov-2025 8:51 PM
200 नहीं पूरे 400 यूनिट हाफ करें -बैज

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। सीएम विष्णु देव साय के 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की घोषणा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि 400यूनिट बिजली बिल हाफ करना होगा।  बैज ने कहा कि कांग्रेस के  मुख्यमंत्री निवास घेराव की घोषणा से घबरा कर सरकार ने 200यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया है ।लेकिन जब तक 400यूनिट तक बिजली बिल हाफ नहीं होगा तथा बिजली के दाम कम नहीं किया जाएगा कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी ।सरकार 30नवंबर तक बिजली के बढ़े दाम वापस ले तथा 400यूनिट तक  बिजली बिल हाफ करे अन्यथा दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा ।

दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद ने मुख्यमंत्री द्वारा  200 यूनिट तक  बिजली बिल हाफ की घोषणा को  अपर्याप्त बताते हुए इसे 400 यूनिट  करने की मांग की है।

परिषद के महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, प्रमोद तिवारी, बीरेश शुक्ला, मनोज ठाकुर, संजय मिश्रा, विकास गुप्ता, शिरीष अवस्थी, सुनील बाजारी आदि ने कहा कि विद्युत दरों में हुई बढ़ोतरी एवम् 400 यूनिट तक हाफ बिल योजना बंद होने से प्रदेश की जनता का घरेलू बजट बिगड़ गया है। परिषद ने कहा कि सरकार को पूर्व की भांति बिजली दर निर्धारित कर जनता को राहत देना चाहिये अन्यथा परिषद जनहित में अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेगी।


अन्य पोस्ट