रायपुर
11 जिलों में नए युकांध्यक्ष
19-Nov-2025 8:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 नवंबर। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा का इंतजार हो रहा था और कांग्रेस ने 11 जिलों में युवा कांग्रेस नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। इनमें कांकेर-राजेंद्र राजू दुबे, बस्तर रूरल-अभिषेक डेविड, महेंद्र नायक, जगदलपुर शहर-नीलकेत राज झा,सुकमा-आर्यन चौहान,बेमेतरा प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर-इमाम खान, बिलासपुर रूरल-सुनील पटेल, जांजगीर-चांपा-पंकज शुक्ला, सक्ती-प्रताप चंद्र,रायगढ़ रूरल -उस्मान बैग, सारंगढ़-बिलाईगढ़- शुभम बाजपेई। इनमें 5 अध्यक्ष ब्राह्मण और मुस्लिम, ईसाई समाज से लिए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


