रायपुर

तीन दिन पहले नई बाइक चुराने वाले गिरफ्तार
19-Nov-2025 8:46 PM
तीन दिन पहले नई बाइक चुराने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। तीन दिन पहले रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर से मोटर सायकल चुराने वाले दो युवकों हिमांशु वर्मा एवं बलराम यादव को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने बिना नंबर की नई मोटर सायकल को चुराया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।

देवरी अकोली धरसींवा निवासी  तेजराम वर्मा निवासी  रायपुर ने थाना खमतराई  में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार वह 16 नवंबर को अपनी नई मोटर सायकल दोपहर  2 बजे रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र के पास खड़ी कर सामान लेने दुकान गया था। वापस आने पर  मोटर सायकल नहीं थी ।

पुलिस को मूखबीर से सूचना मिला कि एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर सायकल को दो लडक़े भनपुरी तिराहा के पास चलाते हुए वहीं पर स्थित पान ठेले के पास खड़े  हुए हैं। इस पर  मौके पर पहुंचे  पुलिस कर्मियों ने 2 लडक़े को पकड़ बाइक जब्त किया। दोनों ने बाइक चुराना स्वीकार किया और उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट