रायपुर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर। शराब घोटाला केस में आरोपी पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बुधवार आंखों के ईलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखमा जनवरी से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को सुनवाई होगी। इसी बीच लखमा को आंखों की तकलीफ़ के कारण अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दो दिन पूर्व डीजीपी से मिलकर कवासी लखमा के इलाज के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की थी इसके बाद पुलिस बल उपलब्ध हो पाया और इलाज हेतु वरिष्ठ आदिवासी विधायक कवासी लखमा भर्ती हो पाए।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे है। चैतन्य इसी मामले में न्यायिक हिरासत में है। भूपेश बघेल अपने पूरे परिवार पत्नी, बहू और अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे है, जिसके बाद से जेल परिसर के बाहर भी हलचल तेज रही। लखमा, चैतन्य की जमानत याचिकाओं पर अब 6 और 10 दिसंबर को सुनवाई होगी।


