रायपुर

युकां पीएम को भेजेगी एक लाख पोस्टकार्ड
03-Apr-2023 7:11 PM
युकां पीएम को भेजेगी एक लाख पोस्टकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल। प्रदेश के 90 विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा इस पोस्टकार्ड अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के युवा पोस्ट के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछेंगे और युवा कांग्रेस द्वारा 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास भेजा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश आकाश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार देश में आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। एक झूठे मामले में फंसा कर राहुल गांधी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई आज प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत 90 विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवाओं के पास जाकर उनके नाम नंबर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछेंगे और 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे यह अभियान 25 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर प्रदेश महामंत्री अनिमेष सिंह महासचिव भावेश शुक्ला प्रदेश समन्वयक तुषार गुहा मुख्य समन्वयक शान मोहम्मद प्रदेश सचिव अमिताभ घोष प्रीति सिंह संभाग संयोजक लक्षित तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष अजय साहू आदि।


अन्य पोस्ट