रायपुर

रमन सिंह ने पीडीएस स्टॉक घोटाले की सीबीआई जांच मांगी, सीएम बघेल ने कहा - हम भी तैयार लेकिन ...
03-Apr-2023 4:28 PM
रमन सिंह ने पीडीएस स्टॉक घोटाले की सीबीआई जांच मांगी, सीएम बघेल ने कहा - हम भी तैयार लेकिन ...

पीयूष गोयल को भेजी चिट्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। 
पिछले दिनों  विधानसभा के  बजट सत्र में डॉ रमन सिंह  ने एक बड़ा आरोप लगाया था  कि इस सरकार ने छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा पीडीएस  स्टॉक घोटाला किया है। लगातार पिछले कुछ दिनों से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह इस मामले को लेकर बयान भी जारी कर रहे। आज उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा है।

 इस पर सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि भाजपा जांच कराना चाहती है तो बिल्कुल करा लें। पहले अपने शासनकाल की भी जांच करा लें।मैं अपने खाद्य मंत्री को कहूंगा कि उन्होंने विधानसभा में जो ऐलान किया था, जांच कराने का, उसकी रिपोर्ट पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री मंत्री पीयूष गोयल को भी भेज दें।

आपको बता दें कि डॉ रमन सिंह ने 600 करोड़ के चावल घोटाले  में फूड इंस्पेक्टर, संचालनालय और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बीते एक साल से जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई न करने की बात कही  है।
ट्वीट में क्या कहा पूर्व सीएम ने -छत्तीसगढ़ के गरीबों की थाली से चावल चुराने वाले दाऊ  का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है। प्रदेश में हुए 68,900  टन चावल घोटाले पर आज केन्द्रीय @fooddeptgoi मंत्री श्री @PiyushGoyal को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की, जिससे भ्रष्टाचारियों की हकीक़त सामने आ सके।

क्या जांच हो पाएगी
रमन सिंह की मांग पूरी होने को लेकर दोनों तरह की बातें हैं। अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की मांग और तथ्यों को देखते हुए गोयल सीबीआई जांच की सिफारिश कर तो देंगे । लेकिन एजेंसी यहां आकर जांच नही कर पाएगी। बता दें कि बघेल सरकार ने वर्ष 2018 से प्रदेश में सीबीआई की जांच पर रोक लगा रखी ।
 


अन्य पोस्ट