रायपुर
रात युकांइयों को चाकू मारा, थाना घेरा
03-Apr-2023 4:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। बजरंग होटल कारोबारी और यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा और प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस आस मोहम्मद को चाकू मारा। यह वारदात रात 10.30 के बाद की बताई गई है। तहसील कार्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर हो रहे विवाद को रोकने के लिए ये दोनों पहुंचे थे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा समेत यूथ कांग्रेसियों ने रात मोदहापारा थाने का घेराव किया। वे आधी रात तक थाने में जमा रहे। नाबालिग आरोपी और उसके साथी फरार हैं। मौदहापारा पुलिस पतासाजी कर रही है। टीआई का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


