रायपुर

वॉक फॉर कॉज
02-Apr-2023 8:49 PM
वॉक फॉर कॉज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। रविवार को प्रात: तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव में वॉक फॉर कॉज का आयोजन किया गया।

रायपुर पुलिस एवं एक  फाउण्डेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विरूद्ध अपराध के खिलाफ जागरूकता के लिए  यह आयोजन था। कार्यक्रम के तहत् मरीन ड्राईव तेलीबांधा रायपुर से घड़ी चौक तकलऔर वापसी 3 किलोमीटर का वॉक किया गया। इसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल,  समेत सभी एएसपी, सी एस पी, डीएसपी 50 से अधिक संगठनों  के सदस्य सहित आमजन कुल लगभग 6 - 7 हजार लोग शामिल हुए। रायपुर पुलिस की  यह मुहिम सफल रही। इस मुहिम में जुड़े लोगों द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विरूद्ध अपराध के प्रति संवेदनशीलता के लिए शपथ भी लिया।


अन्य पोस्ट