रायपुर

निलजा गौठान में बनता है जैविक, कीटनाशक ब्रह्मास्त्र
02-Apr-2023 8:47 PM
निलजा गौठान में बनता है जैविक, कीटनाशक ब्रह्मास्त्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस  के पूर्व मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता राजेश बिस्सा ने रायपुर के सर्वश्रेष्ठ गौठान, निलजा का निरीक्षण किया। इसके अध्यक्ष धनश्याम वर्मा की मेहनत व लगन के कारण इस गौठान में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।

गौमूत्र की खरीदी कर ब्रह्मास्त्र नाम जैविक कीट नाशक का उत्पादन इस गौठान में किया जा रहा है । यह उत्पाद किसानों को बहुत पसंद आया है, जिसका उपयोग वे फसल व सब्जी उत्पादन में कर रहे हैं ।मुर्गी पालन व जानवरों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था भी यहां है । यहां वृक्षारोपण भी किया गया है । महात्मा गांधी के विचारों की परिकल्पना यहां जमीन पर परिलक्षित हो रही है।

यह देखते हुए सरकार ने यहां महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यहां महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के पापड़, अगरबत्ती, मशरूम उत्पादन सहित अन्य कुटीर उद्योग धंधे चलाए जाएंगे । जिसका संचालन महिला समूहों द्वारा किया जाएगा,  जिससे वो आत्मनिर्भर बनेगी।


अन्य पोस्ट