रायपुर

धोखाधड़ी कर जमीन बेचा
02-Apr-2023 8:46 PM
 धोखाधड़ी कर जमीन बेचा

रायपुर, 2 अप्रैल। शहर में एक बार फिर जमीन  धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेजबहार पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश लखवानी और उसके एक अन्य साथी  ने बोरियाकला स्थित भूमि से 1500 वर्ग फीट का प्लाट काटकर  को 5.65 लाख रूपए में अम्लीडीह निवासी विनेश कुमार साहू से बिक्री करने का सौदा किया। यह सौदा दो साल पहले  नवंबर-21   में किया  था। लेकिन राकेश ने बोरिया कला मुजगहन की यह जमीन दिखाई फिर दूसरी  जमीन की रजिस्ट्री कर धोखाधडी की। पुलिस ने भादवि की धरा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट