रायपुर

गांजा तस्कर को 7 साल की सजा
02-Apr-2023 8:37 PM
गांजा तस्कर को 7 साल की सजा

रायपुर, 2 अप्रैल। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने गांजा तस्कर  को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा में 10 जुलाई 2019 को उत्तरप्रदेश निवासी टिंकू सिंह को 18 किलो 670 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इसके आलावा आरोपी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।


अन्य पोस्ट