रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदलता दिख रहा है। दिन भर मौसम सामान्य होने के बाद शाम को अंधड़ के साथ बारिश हो रही है। रोजाना राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। शुक्रवार को फिर से राजधानी में शाम होते होते आकाश में काले बादल छाने लगे। देर रात काले बादल शहर में जमकर बरसे हैं। मौसम विभाग ने 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का मुख्य एरिया उत्तर छत्तीसगढ़ को बताया है, लेकिन लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान है।
दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर एक चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के कोरिया, सूरजपुर , बलरामपुर , सरगुजा , जसपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा , मुंगेली, बिलासपुर , जांजगीर , कबीरधाम , बेमेतरा , बलौदा बाजार , राजनांदगांव , दुर्ग , रायपुर, कांकेर , कोंडागांव , नारायणपुर , बीजापुर , सुकमा और बस्तर जिले से लगे जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने प्रबल संभावना है।


