रायपुर

एक और तिराहा
01-Apr-2023 5:38 PM
एक और तिराहा

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’


रायपुर। खालसा स्कूल के सामने सडक़ पर ट्रैफिक डिवाइडर तिराहे का निर्माण किया जा रहा है। इससे पंडरी से आने वाली ट्रैफिक को कलेक्टोरेट और कचहरी होकर डीकेएस चौक पहुंचने में कुछ आसानी होगी। इस समय शहरवासी कलेक्टोरेट के भीतर से ऑक्सीजोन होकर खालसा स्कूल के सामने से मुडक़र आवाजाही करते हैं। इस तिराहे पर पूर्व मंत्री शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा लगाए जाने की भी चर्चा है।  


अन्य पोस्ट