रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। राजधानी से लगे मंदिर हसौद स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी में नौकरी के लिए ऑनलाइन विज्ञापन निकाल कर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी किया। जेएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मचारी का एकाउंट हैक कर बेरोजगारों से करीब 60-70 लाख रूपए ठगे। पुलिस इस शातिर आऱोपी दीपू सिंह को बिहार के सिवान से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है।
पुलिस के अनुसार जेएसडब्ल्यू इस्पात कुरूद, मंदिर हसौद निवासी महेन्द्र कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके मुताबिक 7225801952 नंबर फोनधारी आरोपी कंपनी के ही पूर्व कर्मी अभिषेक त्रिपाठी का एकाउंट हैक कर लिया और कंपनी में सहायक स्टोर कीपर के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवाए। आरोपी ने इस पद के लिए स्वयं ही ऑनलाईन विज्ञापन जारी किया था। आवेदन के बदले फीस के रूप में वह हर उम्मीदवार से 750 रुपए अपने खाते में जमा करवाते रहा। उसने यह वसूली 24 जनवरी 23 से लगातार की थी। इसका खुलासा होने पर महेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मंदिर हसौद पुलिस धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाई है।


