रायपुर
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत शुरू, 5 लाख को आज शाम पानी नहीं
27-Mar-2023 2:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। फिल्टर प्लांट के पास 1200 एम एम क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन लाइन का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य आज दिनभर चलेगा।इस वजह से शहर की,10 टँकियों से आज शाम पेयजलापूर्ति नहीं होगी । 28 की सुबह भी सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। मरम्मत का कार्य करने के कारण डंगनिया, गंज, गुढिय़ारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी एवं श्याम नगर ओवरहेड टंकियों से पेयजल सप्लाई वाले क्षेत्र प्रभावित रहेगी। इससे शहर के बड़े हिस्से में रहने वाले पांच लाख घरों को पानी नहीं मिलेगा। शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


