रायपुर

माना बस्ती के तालाब में नहाने गए दो बच्चे मृत
25-Mar-2023 4:13 PM
माना बस्ती के तालाब में नहाने गए दो बच्चे मृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च।
राजधानी  के माना बस्ती इलाके में तालाब में खेलते दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर  एनडीआरएफ की टीम और पुलिस पहुंची। दोनों बच्चों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की खोजबीन जारी है। पूरा मामला जानकारी के अनुसार, माना बस्ती इलाके में स्थित तालाब में बच्चे नहाने गए थे। जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। तालाब में डूबे बच्चों में से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है। दूसरे बच्चे की खोजबीन जारी है।

एएसपी  नीरज चंद्राकर ने बताया कि माना बस्ती से लगा हुआ एक तालाब है। वहां चार बच्चे नहाने के लिए गए थे। थर्माकोल की सीट पर बच्चे तैरने कि कोशिश करने लगे। जिसके चलते 2 बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई। एक बच्चे का शव बाहर निकाल लिया गया है। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी हुई है।
 


अन्य पोस्ट