रायपुर

विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया को गिफ्ट, पेड़ों में लटकाएं सुराही- बनाएं घोसला -विजय मिश्रा
20-Mar-2023 6:32 PM
विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया को गिफ्ट, पेड़ों में लटकाएं सुराही- बनाएं घोसला -विजय मिश्रा

रायपुर, 20 मार्च। विश्व गौरैया दिवस 20मार्च पर पेड़ प्रहरी संस्थान द्वारा गौरैया को सुराही का घोंसला गिफ्ट दिया गया। कटते पेड़,कंक्रीट के बढ़ते जाल और कीटनाशक दवाओं के उपयोग से गौरैया की संख्या में निरंतर गिरावट आई है।इसे रोकने हेतु पेड़ प्रहरी संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ रंगकर्मी विजय मिश्रा च्अमितज् ने अभिनव पहल की है।

सुराही को तार के माध्यम से बांधकर घोंसला निर्मित करके पेड़ों पर लटकाने का अनुकरणीय कार्य श्री मिश्रा एवं संस्था के सदस्यों ने किया।उनकी पहल को गौरैया,उल्लू, गिलहरी, नीलकंठ,पहाड़ी मैना जैसे जीवों ने पसंद किया और सुराहियों में आशियाना बनाकर वंश वृद्धि करने वे रत हैं।  

विश्व गौरैया दिवस पर श्री विजय मिश्रा ने कहा कि बचपन में देखा करते थे, घर की दीवारों पर लगे फोटो फ्रेम के पीछे सहजता से गौरैया घर बना लेती थी।उसके भीतर पलते पखेरुओं की चीं चीं से कमरा भर उठता था।अब तो ऐसी मनमोहक स्थिति लगभग खत्म हो चली है।अगर भूले से किसी घर के भीतर गौरैया घोसला बनाने लगे तो लोग उसे पहले ही भगा देते हैं। कचरा फैलाते घर को खराब कर रही है सोचते हुए गौरैया को पनाह देने में लोग हिचकते हैं।  ऐसी भावना को छोडक़र पक्षी मित्र बनने,लुप्त होते पक्षियों को बचाने का उत्तम उपाय यही है कि उन्हें पिजरें में कैद करना तत्काल बंद कर दें।अपने करीब रखने के लिए घर आंगन के पेड़ पौधे,मुंडेर पर सुराही,मटकी बांधने के साथ ही हर सुबह दाना-पानी देना आंरभ करें।


अन्य पोस्ट