रायपुर

राशन घोटाले पर स्थगन अग्राह्य, विपक्ष का हंगामा, रंजना की टिप्पणी विलोपित
20-Mar-2023 4:50 PM
राशन घोटाले पर स्थगन अग्राह्य, विपक्ष का हंगामा, रंजना की टिप्पणी विलोपित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च।
भाजपा विधायकों ने पीडीएस में  राशन घपले का मुद्दा सोमवार को भी सदन में उठाया। भाजपा विधायक इस
घोटाले पर दी गई स्थगन सूचना पर चर्चा कराने की मांग की। पूर्व सीएम और विधायक रमन सिंह ने यह राशन अफरा तफरी मामला उठाया। उन्होंने कहा चावल में घोटाला हुआ है।और सरकार ने स्वीकार किया है। इसलिए इस घोटाले में चर्चा कराई जाए। चर्चा में शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, सौरभ सिंह, कृष्णमूर्ति बांधी ने भी तथ्य रखें।

अग्रवाल ने कहा कि गरीबों को मिलने वाले चना चावल ,गुड़ में भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। सरकार गरीबों के खाने चोरी कर रही है। शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में डाका डालने का काम सरकार ने किया है। भाजपा विधायकों ने 600 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा गड़बड़ी स्वीकार किए जाने को विपक्ष ने आधार बनाया। रंजना साहू ने राशन में गड़बड़ी को लेकर सत्तापक्ष पर की गई टिप्पणी को  विलोपित कर दिया गया। धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि गड़बड़ी  वाले दुकानदारों के स्टॉक की जानकारी पोर्टल से हटा दी गई।
 


अन्य पोस्ट