रायपुर
सरकार बताए, बाघों पर 183 करोड़ से ज्यादा कहां खर्च किया-गागड़ा
19-Mar-2023 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 मार्च। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि प्रदेश सरकार ने पिछले 2019 से 2022 (तीन वर्षों) में राज्य भर के कुल 19 बाघों पर 183.77 करोड़ खर्च कर दिए जबकि विशेषज्ञों व वन्यजीव संरक्षण के अभियान के लिए काम करने वालों का मानना है कि रिजर्व फॉरेस्ट के बाघों के खान-पान पर कोई खर्च ही नहीं किया जाता।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


