रायपुर
रायपुर, 17 मार्च। कर्मा महायज्ञ रामचरित मानस कथा कर्मा धाम में पुरोहित त्रिभुवन साहू के द्वारा संगीत भजनों के साथ भगवान श्री राम की महिमा सात दिवसीय कथा का नारायण लाल साहू कृष्ण कुमार साहू टीकाराम साहू सीताराम साहू के सहयोग से संपन्न हुआ। कर्मा महायज्ञ के यजमान के रूप में नारायण साहू पत्नी चंपा देवी साहू सहायक योगदान राम बगस सपत्नीक, तोरण लाल सॉन्ग नीतू साहू एवं शहर जिला साहू सॉग के अन्य पदाधिकारी यजमान के रूप में सम्मिलित हुए ।
कथा प्रवंचन के बाद भोजन भंडारा कभी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ की सहसंयोजिका श्रीमती चित्रलेखा साहू , मनहरण लाल साहू, मनहर साहू , सनत, राजकुमार साहू के अलावा जिला साहू संघ के संरक्षक मेघराज साहू , केशव, नारायण लाल ,यादराम , श्रीमती किरण दीदी राम भगत, उदय प्रसाद , योगीराज आदि मौजूद थे।कपड़ों-संस्कार के नाम पर हो रहे भेदभाव से ऊपर उठना होगा


