रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। दो साल पहले छ: माह के दौरान करोड़ों का टीएमटी सरिया खरीद कर बाउंस चैक थमा दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।
पुलिस ने बताया कि लग्जोरा अपार्टमेंट मोवा निवासी कमल कुमार अग्रवाल हाईटेक पावर एण्ड स्टील समता कालोनी मे मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) है । इस कम्पनी से सर्वेश पांडे,विनय प्रकाश मिश्रा ने 21 सितंबर 2021 से 07 मार्च 2022 के बीच करीब छ माह के दौरान अपनी कम्पनी के लिए 500 टन टीएमटी सरिया खरीदा था। इसकी कीमती 2. 8 करोड़ 12481 रू था। इसके भुगतान के सर्वेश, विनय ने 16 मार्च 22 को चैक दिया। पंजाब नेशनल बैंक के इस चैक को कमल अग्रवाल ने अपने बैंक में जमा किया लेकिन चैक बाउंस हो गया। इसकी सूचना देकर कमल, सर्वेश और विनय से बार बार पेमेंट के लिए संपर्क करता रहा। दोनों की नीयत खराब थी और पेमेंट नहीं किया। इस पर कमल ने आजाद चौक थाने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उधर तिल्दा पुलिस के मुताबिक राजा तिवारी जो कमीशन एजेंट की तरह दलाली का काम करता है। राजा ने 19 अक्टूबर -22 से 16 मार्च -23 के बीच छ माह के दौरान चंदन सतिजा और विजय के फर्म कृष्णा इंटरप्राइजेज छपोरा तिल्दा से सी आई वायर खरीदा। इसकी कीमत.26.24 लाख 520 रूपए है। चंदन, विजय के बार बार मांगने पर भी रकम का भुगतान नहीं किया। इस पर अवंति विहार तेलीबांधा निवासी चंदन ने गुरुवार शाम राजा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तिल्दा पुलिस धारा 409, 420 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


